ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसितारगंज में सर्वे लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

सितारगंज में सर्वे लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

सितारगंज में खतौनी पर बेटों का नाम दर्ज करने व फसली दर्ज करने के एवज में सर्वे लेखपाल संतोष कुमार श्रीवास्तव को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को रंगे हाथों 2500 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके चलते...

सितारगंज में सर्वे लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 28 Nov 2017 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सितारगंज में खतौनी पर बेटों का नाम दर्ज करने व फसली दर्ज करने के एवज में सर्वे लेखपाल संतोष कुमार श्रीवास्तव को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को रंगे हाथों 2500 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शक्तिफॉर्म सितारगंज निवासी शंकर विश्वास पुत्र संजय विश्वास ने बीते दिनों खतौनी पर बेटों का नाम दर्ज कराने और फसली दर्ज कराने के लिए बंदोबस्त कार्यालय मंडी में एक प्रार्थना पत्र दिया था। काम कराने के एवज में सर्वे लेखपाल संतोष ने 2500 रुपये की मांग की। इसके चलते शंकर विश्वास ने पुलिस अधीक्षक विजीलेंस हल्द्वानी कार्यालय में पहुंच कर सर्वे लेखपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बताया कि ग्राम रुद्रपुर में उसके दादाजी को तीन एकड़ भूमि सरकार द्वारा आवंटित की गई थी। दादा की मौत के बाद उनके तीन बेटों एवं दादी के नाम वह जमीन थी। साल 2012 में दादी की भी मौत हो गई। इसलिए खतौनी से दादी का नाम हटाकर बेटों का नाम दर्ज और जमीन में फसली दर्ज कराना था। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद जांच की गई। जांच में तथ्य सही पाये जाने पर ट्रैप टीम का गठन कर आरोपी सर्वे लेखपाल संतोष कुमार श्रीवास्तव को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से पकड़ गया।कोई काम कराने के एवज में घूंस मांगे तो यहां करे संपर्कसितारगंज। सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु 18001806666 टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा की व्यवस्था की गयी है। साथ ही वृहद प्रचार-प्रसार हेतु बोर्ड लगाए गये हैं। इसके अलावा विभाग फेसबुक और व्हाट्सअप नंबर 9456592300 पर भी सक्रिय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें