ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसितारंगज के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि की मांग उठायी

सितारंगज के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि की मांग उठायी

औद्योगिक पार्क की फैक्ट्रियों में में काम रहे श्रमिकों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपर तय मानकों के अनुसार वेतन देने की मांग की...

सितारंगज के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि की मांग उठायी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 09 Jan 2020 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

औद्योगिक पार्क की फैक्ट्रियों में काम रहे श्रमिकों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने तय मानकों के अनुसार वेतन देने की मांग की है। कहा अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

गुरुवार को श्रमिकों ने कहा वे पिछले 15 वर्षों से सिडकुल की फैक्ट्री में कार्यरत हैं। प्रबधंन श्रम कानूनों के तहत तय वेतन नहीं दे रहा है। ईएसआई का पूरा चार्ज उनकी सैलरी से ही काटा जाता है। वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर कई बार श्रम विभाग, प्रबधंन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कर चुके है। इसके बावजूद श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है। इस दौरान उन्होंने तय मानकों के अनुसार वेतन नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां कैलाश पांडे, हरीश सिंह सतवाल, जसवंत सिंह, मुकेश शर्मा, महेश भट्ट, विमल श्रीवास्तव, सुरेंद्रनाथ यादव, प्रवीण शर्मा मौजूद रहे।

--------------

164वें दिन भी धरने पर डटे रहे एमकॉर कंपनी के श्रमिक

सितारगंज। रातों-रात बंद हो चुकी एमकॉर फैक्ट्री के श्रमिक पिछले 164 दिन से कम्पनी परिसर के बाहर दिन-रात धरने पर डटे हुये है। श्रमिकों का आरोप है प्रबंधन ने बिना नोटिस सूचना, सैलरी आदि भुगतान किये रातों-रात कम्पनी में ताला लगा दिया है। इस वजह से सैकड़ों श्रमिकों के आगे बेरोजगारी का संकट खड़ा हुआ है। यहां ओमप्रकाश कफल्टिया, भुवन बोरा, प्रेम बोरा, जलीस अहमद, कमलापति जोशी, चंद्रमोहन जोशी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें