Shooting Incident in Rudrapur Accused on Bail Fires at Relative जमानत पर बाहर आए युवक ने की फायरिंग, मुकदमा , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsShooting Incident in Rudrapur Accused on Bail Fires at Relative

जमानत पर बाहर आए युवक ने की फायरिंग, मुकदमा

रुद्रपुर में जमानत पर छूटे आरोपी सूरज पाण्डेय ने अपने भांजे अंकित पर फायरिंग की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सूरज ने पहले भी फायरिंग की थी और जेल गया था। घटना के दौरान आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 2 Oct 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
जमानत पर बाहर आए युवक ने की फायरिंग, मुकदमा

रुद्रपुर, संवाददाता। जमानत पर छूटे आरोपी ने बुधवार शाम एक युवक के ऊपर फायरिंग कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व में भी फायरिंग करने पर आरोपी जेल गया था। जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप की शिवनगर निवासी निशा पत्नी सोनू सागर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर आए सूरज पाण्डेय निवासी भदईपुरा उसके भांजे अंकित से रंजिश रखता है। जेल से बाहर आने के बाद उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। बुधवार शाम उसका देवर तीन पानी शुक्ला फार्म के पास ढाबे में बैठा हुआ था।

इसी दौरान सूरज पाण्डेय, वीरा राजपूत, बॉबी चौधरी, उदय सूटर, जय प्रकाश ढाबे के अन्दर आए और देवर के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। इसका विरोध करने पर जय प्रकाश के कहने पर सूरज ने उसके देवर पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली नजदीक से निकलती हुई दीवार में धंस गई और देवर भागने की कोशिश करने लगा। आरोप है कि आरोपी ने तमंचे की बट से सिर पर वार करना शुरू कर दिया। उसके देवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं फायरिंग की घटना के बाद आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।