Shooting Incident in Reshambadi Over Financial Dispute रेशमबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट, गोलियां चलीं, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsShooting Incident in Reshambadi Over Financial Dispute

रेशमबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट, गोलियां चलीं

रेशमबाड़ी में रविवार रात पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें मारपीट और फायरिंग हुई। एक पक्ष के अवदेश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि जगदीश गुप्ता ने अपने साथियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 30 Dec 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on
रेशमबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट, गोलियां चलीं

रेशमबाड़ी में रविवार रात दो पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष की और से कुछ युवक आए और कई राउंड फायरिंग की। सोमवार को मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेशमबाड़ी निवासी अवदेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रविवार रात जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल अपने दो साथियों को लेकर उनको घर आया था। इसके बाद उनसे गाली-गलोच कर मारपीट करने लगे। आरोप था कि इसका विरोध करने पर उनपर तमंचे से फायर झोंक दिया। इससे वह बाल-बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर लोगों के एकत्र होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं। पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जगदीश और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।