ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरनोजगे हैप्पी मैम के आठ बच्चों का घोड़ाखाल में चयन

नोजगे हैप्पी मैम के आठ बच्चों का घोड़ाखाल में चयन

शहर के नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मैम के आठ छात्रों का चयन घोड़खाल सैनिक स्कूल में हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने बताया कि स्कूल के आठ बच्चों ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास...

नोजगे हैप्पी मैम के आठ बच्चों का घोड़ाखाल में चयन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 10 Feb 2018 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मैम के आठ छात्रों का चयन घोड़ाखाल (नैनीताल) के सैनिक स्कूल में हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने बताया कि स्कूल के आठ बच्चों ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें स्कूल के छात्र तनीष पंत, लक्ष्य ग्रोवर, सुमित राना, क्षितिज राना, सूरज सिंह, नीरज विश्वास, प्रियांशु भट्ट और शुभम मेहरा ने सफलता हासिल की है। स्कूल की प्रबंध निदेशिका सुरेंद्र कौर हैप्पी मैम ने बताया कि इन छात्रों ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इस दौरान एचसी पंत, आरपी पंत, डॉ.अनिल शर्मा, रंजन गेरा, सुनील पाठक, उस्मान बाबर, राम प्रसाद, आमिर अली, अमित जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें