खटीमा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिला
खटीमा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को एक युवक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी युवक को होम आइसोलेट किया गया है...

खटीमा। कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि एक 80 वर्षीय वृद्ध की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्थिति गंभीर होने के कारण वृद्ध को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों मरीजों के घर को गाइड लाइन के अनुसार मिनी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। घर के अन्य सदस्यों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। डॉ. सिंह ने आम जनता को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने, सर्दी, जुकाम एवं बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराकर दवा लेने, वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है। खटीमा में दो दिन से दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां हड़कंप मचा हुआ है।
