ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार निर्माण के निर्देश

सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार निर्माण के निर्देश

सड़क सुरक्षा मानक, डिवायडर बनाने के निर्देश, सड़क हादसे रोकने के लिए हो कार्यसड़क सुरक्षा मानक, डिवायडर बनाने के निर्देश, सड़क हादसे रोकने के लिए हो...

सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार निर्माण के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 09 Apr 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में सौंदर्यीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। नगरपालिका चुनाव को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण के लिए अभी तक अतिक्रमण हटाने को कोई पहल नहीं की गई है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर 11-11 मीटर की माप शुरू की थी। निर्माणदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने खटीमा मार्ग, किच्छा मार्ग में डिवायडर बनाने का काम शुरू किया है। एसडीएम विनोद कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुसार डिवायडर निर्माण के निर्देश दिये हैं। एसडीएम ने विद्युत पोलों को शिफ्ट करने में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। विधायक सौरभ बहुगुणा के निर्देश के बाद खटीमा मार्ग, किच्छा मार्ग में डिवायडर बनाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि नगरपालिका चुनाव को देखते हुए अतिक्रमणकारियों को नहीं छेड़ा जा रहा है। विधायक सौरभ बहुगुणा के अनुसार इसके लिए सभी संगठनों की बैठक कर वार्ता कर आम सहमति बनाई जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें