करोड़ों की धोखाधड़ी के पीड़ित भाजपा नेता बाली से मिले
कशीपुर में चिटफंड कंपनी के ठगी के शिकार ने भाजपा नेता के कार्यालय में न्याय की मांग की। नेता ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा और पुलिस कार्रवाई करेगी।
काशीपुर । चिटफंड कंपनी संचालक द्वारा ठगे गए शहर के दर्जनों लोगों ने न्याय की मांग करते हुए गुरुवार को भाजपा नेता दीपक बाली के कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात की। बाली ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ न्याय होगा और चिटफंड कंपनी संचालक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। बताया कि लोगों को रकम दोगुनी करने के नाम पर जागरण मंडली में काम करने वाला व्यक्ति शहर में एक चिट फंड कंपनी चलाता था ।लोगों ने उसके झांसे में आकर अपने करोड़ों रुपए दांव पर लगा दिए ।कई दिन पूर्व आरोपी शहर के दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया l भाजपा नेता बाली ने कहा कि इस धोखाधड़ी में उनकी हर संभव मदद करेंगे और पुलिस की तरफ से कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी । बाली ने इस संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी से भी वार्ता की और उनसे अनुरोध किया कि पीड़ितों की हर संभव न्यायोचित मदद की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।