भैरवां और जूप में टैंकर से बांटा पानी
चम्पावत में पेयजल संकट बरकार है। पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति कर रहा है। शनिवार को भैरवां, जीआईसी रोड और जूप में...

चम्पावत में पेयजल संकट बरकार है। पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति कर रहा है। शनिवार को भैरवां, जीआईसी रोड और जूप में टैंकर से पानी बांटा गया।
चम्पावत जिला मुख्यालय में पेयजल संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है। पर्याप्त बारिश नहीं होने से पेयजल स्रोत रिचार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इससे विभाग को व्यवस्था बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया कि जिला मुख्यालय के तमाम इलाकों में एक दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई की जा रही है। बताया कि संकटग्रस्त इलाकों में दो विभागीय टैंकर और एक पिकअप वाहन के जरिए पानी बांटा जा रहा है। इन टैंकर और पिकअप में राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित धौन के समीप के गधेरे से पानी भरा जा रहा है। अभियंता ने बताया कि शनिवार को भैरवां, जीआईसी रोड और जूप में टैंकर से पानी बांटा गया।
