ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसड़क और जल निकासी को नाली बनाने की मांग

सड़क और जल निकासी को नाली बनाने की मांग

सड़क और जल निकासी के लिए नाली बनाने की मांग को लेकर अमर कालोनी कंजाबाग के ग्रामीणों ने तहसील में मंगलवार को प्रदर्शन कर तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण...

सड़क और जल निकासी को नाली बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 06 Jun 2017 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क और जल निकासी के लिए नाली बनाने की मांग को लेकर अमर कालोनी कंजाबाग के ग्रामीणों ने तहसील में मंगलवार को प्रदर्शन कर तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा सरकारी फार्म में मछली पालन के सरकारी तालाबों के खुदान के बाद बरसाती पानी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे बरसात के दिनों मे गांव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के साथ पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाली बनाने की मांग की। तहसीलदार को मांग पत्र देने वालों में खीम चंद, नेहा चंद, योगेश चंद, प्रेम चंद, दिनेश, ललित पांडे, हरीश सिंह, जितेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, धन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें