Rudrapur Road Accident Parcel Vehicle and Car Collide Fire Erupts पार्सल वाहन और कार में टक्कर, दोनों में लगी आग , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Road Accident Parcel Vehicle and Car Collide Fire Erupts

पार्सल वाहन और कार में टक्कर, दोनों में लगी आग

रुद्रपुर में शुक्रवार सुबह टांडा रोड पर एक पार्सल वाहन और कार की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। कार में सवार चार युवक मामूली चोटों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 27 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on
पार्सल वाहन और कार में टक्कर, दोनों में लगी आग

रुद्रपुर, संवाददाता। टांडा रोड पर शुक्रवार सुबह पार्सल वाहन और कार की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। इस दौरान कार सवार चार युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। चारों मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बरेली निवासी बिन्नी कपूर अपने दोस्त राहुल, मयूर, मंजीत के साथ कार से नैनीताल जा रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे वे टांडा रोड पर पहुंचे। यहां उनकी कार की हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों के बोनट में आग लग गई। यह देख कार सवार चारों युवक और पार्सल वाहन चालक और हेल्पर वाहनों से तत्काल बाहर निकल आए। देखते ही देखते दोनों वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। इस बीच सूचना पर पंतनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से जल गए हैं। पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।