तमंचे और चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर में कोतवाली पुलिस ने चाकू और तमंचे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक जीवन अधिकारी की टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। कार में सवार साहिल शुक्ला और प्रिंस सिंह के...

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को चाकू और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की रात उपनिरीक्षक जीवन अधिकारी और उनकी टीम गश्त के दौरान गाबा चौक व सिब्बल सिनेमा रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक चालक पुलिस को देख कार को भगाने लगा। घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया। कार में चालक साहिल शुक्ला पुत्र सतेंद्र शुक्ला कालीनगर दिनेशपुर और उसका साथी प्रिंस सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना रुद्रपुर सवार थे। तलाशी में साहिल से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और प्रिंस से एक चाकू बरामद हुआ। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्मैक के नशे और टशनबाजी के लिए हथियार रखने की बात कही।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




