विधायक शिव अरोरा ने शिवपुर मे सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के गांव शिवपुर में 10 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन और टिन शेड का लोकार्पण किया। इस निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की थी, जिसे पूरा किया गया। विधायक का स्वागत...
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्यों मे तेजी लाते हुऐ रुद्रपुर विधानसभा के गांव शिवपुर मे विधायक निधि से स्वीकृत 10 लाख की लगत से बने सामुदायिक भवन व टिन शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा का ग्राम वासियो ने फूलमालाओ से स्वागत किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि शिवपुर मे टिन शेड व सामुदायिक भवन निर्माण की मांग लोगो ने की थी। उसको पूरा करने का कार्य किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, विशन सिंह ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कौशल विश्वास, सरिता चौधरी, मनमोहन वाधवा, नरेश तपाली, पंकज सरदार, मनोज राय, नरेश राय, कमलेश मिस्त्री, पंकज राय, संजीत मंडल, अशोक ढाली, गोविन्द ढाली, मुकुंद हलदार, मृत्युंजय हालदार, दीपक विश्वास, अपूर्व हलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।