Rudrapur Civic Election BJP s Balvinder Kaur Files Nomination for Lalpur Panchayat लालपुर नगर पंचायत से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी बलविंदर ने कराया नामांकन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Civic Election BJP s Balvinder Kaur Files Nomination for Lalpur Panchayat

लालपुर नगर पंचायत से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी बलविंदर ने कराया नामांकन

रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भाजपा की बलविंदर कौर ने लालपुर नगर पंचायत के लिए पर्चा दाखिल किया। मेयर पद के लिए 7 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे, लेकिन कोई भी उम्मीदवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 29 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on
लालपुर नगर पंचायत से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी बलविंदर ने कराया नामांकन

रुद्रपुर, संवाददाता। निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन रविवार को लालपुर नगर पंचायत से भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी बलविंदर कौर ने पर्चा दाखिल किया। वहीं रविवार को रुद्रपुर मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा समेत 7 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। तीन दिन की प्रक्रिया में अब तक 18 दावेदारों ने 23 नामांकन पत्र खरीदे। वहीं रुद्रपुर से पार्षद पद के लिए 308 नामांकन पत्र खरीदे गए। रविवार को रुद्रपुर मेयर और पार्षद सीट पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से चल रही है। रविवार को कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। नामांकन पत्रों की खरीदारी के लिए काफी संख्या में दावेदार कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान लालपुर नगर पंचायत ओबीसीसी महिला सीट से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर ने पर्चा दाखिल किया। बलविंदर कौर के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के अलावा तमाम समर्थक भी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। बलविंदर ने दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्ट्रेट में कक्ष संख्या-14 में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। रविवार को मेयर पद के लिए 7 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें भाजपा से विकास शर्मा के अलावा संजय आईस, नूर अहमद, कशिश, इमरान अहमद, सुब्रत, मान सिंह ग्रोवर ने नामांकन पत्र खरीदे। वहीं पार्षद के 308 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। रविवार को तीसरे दिन भी शाम पांच बजे तक रुद्रपुर मेयर व पार्षद का एक भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचा। वहीं नगर पंचायत लालपुर अध्यक्ष के लिए अब तक 17 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। नगर पंचायत लालपुर सभासद के लिए 54 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।