Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरRudra Lions Defeat Balaji Cricket Club by 159 Runs to Enter U-14 District Cricket League Final

रुद्र लायंस ने बालाजी क्लब को 159 रनो से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

रुद्रपुर में चल रही अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में रुद्रा लायंस ने बालाजी क्रिकेट क्लब को 159 रनों से हराया। कप्तान कुनाल ने 118 रन बनाए। बालाजी की टीम 80 रनों पर ऑल आउट हो गई। अर्निश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 1 Sep 2024 05:45 AM
share Share

रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर तत्वाधान में जिले में चल रही अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच जैन ग्लोबल स्कूल के खेल मैदान पर रुद्रा लायंस क्रिकेट अकादमी और बालाजी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुऎ रूद्र लायंस किक्रेट अकैडमी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 239 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसमें कप्तान कुनाल ने 118 रनो की परी खेली। कार्तिक 49 रनो व आदित्य राठौर ने 29 रनो का योगदान दिया। बालाजी क्लब की तरफ से मयंक उप्रेती 3 विकेट लिए। बालाजी क्रिकेट क्लब शांतिपुरी की पूरी टीम लक्ष्य करते हुए 80 रनों पर ऑल आउट हो गई। बालाजी क्लब की तरफ से अंशपाल में 13 रनो का योगदान दिया। रुद्रा लायंस की तरफ तरफ से अर्निश बत्रा ने 5 , नैतिक भट्ट ने 3 विकेट लिए। रुद्र लायंस ने बालाजी क्रिकेट क्लब शांतिपुरी को 159 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।इस मैच के अंपायर उज्जवल गुप्ता ब मोहित कुमार ऑनलाइन स्कोरिंग योगेश भट्ट रहे।इस अवसर पर बलवंत सिंह गौरव तिवारी सुनील शर्मा नवीन टम्टा तमाम खेल प्रमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें