ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरनगर पालिका बोर्ड की बैठक में पर्यावरण मित्रों का हंगामा

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पर्यावरण मित्रों का हंगामा

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका से हटाए गए पर्यावरण मित्रों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर बोर्ड की बैठक रोक...

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पर्यावरण मित्रों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 24 Feb 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका से हटाए गए पर्यावरण मित्रों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर बोर्ड की बैठक रोक दी। पांच घंटे चले हंगामें के बाद तीन बजे पर्यावरण मित्रों का तीन माह का वेतन पांच मार्च तक देने के आश्वासन के बाद बोर्ड की बैठक प्रारंभ हो पाई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत से नगर में शामिल हुए सात क्षेत्रों के लिए 14 वें वित्त से 78, 48,248 लाख रुपए और राज्य वित्त से 1,70,6549 हजार रुपए विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुए हैं। पालिकाध्यक्ष सोनी राणा की अध्यक्षता में आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक में पर्यावरण मित्रों के हंगामे के चलते पुलिस बुलानी पड़ी। हंगामा बढ़ने के बाद एसडीएम निर्मला बिष्ट भी बैठक में पहुंच गई। पर्यावरण मित्र इस बात पर अड़े थे कि पहले उनका बकाया वेतन दिया जाए तब वह बोर्ड की बैठक शुरू होने देंगे। इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने छह माह का वेतन देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। पांच घंटे चले हंगामे के बाद पालिकाध्यक्ष सोनी राणा व ईओ धर्मानंद शर्मा ने पांच मार्च तक तीन माह का वेतन देने का आश्वासन दिया तब जाकर पर्यावरण मित्रों ने बोर्ड की बैठक होने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें