ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकिच्छा में तहसील भवन के लिये 2.85 करोड़ रुपये स्वीकृत

किच्छा में तहसील भवन के लिये 2.85 करोड़ रुपये स्वीकृत

खुरपिया फार्म की भूमि पर प्रस्तावित तहसील के नये भवन निर्माण के लिये शासन ने 285.92 लाख रुपये स्वीकृत कर दिये है। सोमवार को प्रैस नोट जारी कर विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि इसके लिये शासनादेश जारी...

किच्छा में तहसील भवन के लिये 2.85 करोड़ रुपये स्वीकृत
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 24 Feb 2020 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

खुरपिया फार्म की भूमि पर प्रस्तावित तहसील के नये भवन निर्माण के लिये शासन ने 285.92 लाख रुपये स्वीकृत कर दिये हैं। सोमवार को प्रेस नोट जारी कर विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि इसके लिये शासनादेश जारी करा दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 19 दिसंबर 2018 को किच्छा में एक जनसभा के दौरान खुरपिया की 85 एकड़ भूमि में तमाम सरकारी विभागों के नये भवन बनाने की घोषणा की थी। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि तहसील के नये भवन को बनाने के लिये धन अवमुक्त करने की स्वीकृति देकर मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को पूरा करने का कार्य किया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री खुरपिया फार्म में 15 एकड़ भूमि पर माडल डिग्री कॉलेज के लिये 12 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर अपनी घोषणा पूरी कर चुके हैं। विधायक ने बताया कि खुरपिया फार्म में बस स्टैंड, आईटीआई कॉलेज, फायर ब्रिगेड, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सिटी क्लब, स्टेडियम, मुंसिफ कोर्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय आदि के निर्माण के लिये 85 एकड़ भूमि को सिडकुल से राजस्व विभाग को ट्रांसफर करने का शासनादेश पहले ही जारी हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें