युवक को घायल करने के मामले में कार चालक पर केस
रुद्रपुर में एक सड़क हादसे में पुलिस ने तेज रफ्तार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुभदीप सिंह नामक युवक को बाइक पर जाते समय कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके...

रुद्रपुर। सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आनंदखेड़ा बुक्सौरा, थाना दिनेशपुर निवासी सुबा सिंह ने बताया कि उनका बेटा शुभदीप सिंह 3 अगस्त की सुबह बहेड़ी स्थित अपने मामा के घर जा रहा था। दूधिया मंदिर के पास श्मशान घाट के सामने अचानक तेज रफ्तार कार चालक ने यू-टर्न लेते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शुभदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल का गाजियाबाद में इलाज चल रहा है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




