राइस मिलर्स एसोसिएशन ने की धान के अवशेष भुगतान की मांग
राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक पत्र प्रेषित कर वर्ष 2019- 20 के धान का अवशेष भुगतान दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में राइस मिल एसोसिएशन ने कहा की शासन द्वारा ...

राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र प्रेषित कर वर्ष 2019- 20 के धान का अवशेष भुगतान करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में राइस मिल एसोसिएशन ने कहा कि शासन ने 2019-20 में धान की खरीद कच्चा आढ़तियों के माध्यम से कराई थी। कच्चा आढ़तियों ने किसान के धान का भुगतान समय पर कर दिया था लेकिन छह माह बीत जाने पर भी कच्चा आढ़तियों का भुगतान नही हुआ है। राइस मिलर्स ने कहा कि खटीमा सेंटर का 30 करोड़ के आसपास रुपये अब भी अवशेष है। राइस मिलर्स ने कहा कि कोविड 19 के चलते राईस मिल उद्योग की हालत ठीक नहीं है। धान के भुगतान में विलंब होने से बैंक ब्याज की मार पड़ रही है। जिससे मिलर्स को आर्थिक नुकसान हो रहा है। एसेसिएशन ने कच्चा आढ़तियों के अवशेष का भुगतान जल्द करने की मांग की है। पत्र में राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री राजेश राणा और कोषाध्यक्ष ललित मित्तल मौजूद थे।
