मंदिर पर लगे लाल निशान पर ग्रामीणों का कलेक्ट्रट में प्रदर्शन
एनएच चौड़ीकरण की जद में आ रहे किच्छा रोड स्थित रामनगर गांव के प्राचीन शिव मंदिर को लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया

रुद्रपुर, संवाददाता। एनएच चौड़ीकरण की जद में आ रहे किच्छा रोड स्थित रामनगर गांव के प्राचीन धार्मिक स्थल को लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि पूर्व में हुए समझौते को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। कांग्रेस नेता किन्नू शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका आरोप है कि धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के नाम पर लाल निशान लगाए गए हैं, जबकि साल 2016 में एनएच निर्माण के दौरान धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच समझौता हुआ था। उस समय तय हुआ था कि बाउंड्री से 14 फीट की सर्विस लाइन रखी जाएगी और धार्मिक स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब एनएच चौड़ीकरण के कार्य में उस समझौते को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। कहा सर्विस लेन का निर्माण धार्मिक स्थल की जमीन में आ रहा है और इसके लिए निशान भी लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने पूर्व समझौते के अनुसार निर्माण कार्य करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह और बड़े आंदोलन पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह धार्मिक स्थल केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है। किसी भी कीमत पर तोड़ने नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




