तहसील दिवस में ग्रामीणों ने की आवासीय पट्टों की मांग
किच्छा के ग्राम पंचायत तुर्कागौरी के बहराबोझ गांव के ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर आवासी पट्टों की मांग की। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों का नाम...

किच्छा, संवाददाता। तहसील दिवस पर ग्राम पंचायत तुर्कागौरी के राजस्व गांव बहराबोझ के ग्रामीणों ने आवासी पट्टों की मांग की। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने उन्हें जांच का भरोसा दिलाया। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस हुआ। एसडीएम ने जनता की समस्याएं सुनते हुए शीध्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम पंचायत तुर्कागौरी के राजस्व गांव बहराबोझ के ग्रामीणों ने प्रधान आशा देवी और पूर्व प्रधान नंदलाल यादव की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि उन लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवासीय योजना में दर्ज हो चुका है, लेकिन मौके पर उन्हें आवासीय पट्टे नहीं मिले है। यहां तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, प्रमिता, फरजाना बेगम, सीमा, नेहा, मंजू, इमरान, शाहिन बेगम, सकिला, गुड्डू, संजय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।