सितारगंज। विवाहिता से दहेज में कार और ढाई लाख रुपये की मांग करने वाले पति समेत 10 ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने दहेज ऐक्ट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शक्तिफार्म के ग्राम बसगर निवासी राजकुमारी पत्नी डिंपल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा उसका पति डिंपल और ससुराली दहेज में कार और ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर आरोपी ससुराली उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, सास तारादेवी, ससुर रामप्रीत, देवर दिलीप, जेठ दीपक, देवरानी मीना, जेठानी बसंती, जेठ अजय, जेठानी चांदमती, ननंद राजनंदनी निवासीगण पिपलिया चौराहा आंबेडकर नगर किच्छा के खिलाफ दहेज मांगने की धाराओं में केस दर्ज किया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने कहा प्रकरण की जांच की जा रही है।