ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएंठा नाले से 15 पक्के अतिक्रमण हटाए

एंठा नाले से 15 पक्के अतिक्रमण हटाए

उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग व नगर पालिका ने एंठा नाले से अतक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन नगर पालिका ने मछली मंडी के पिछले हिस्से में 15 पक्के निर्माण ढहा दिए। मौके पर पहुंची...

एंठा नाले से 15 पक्के अतिक्रमण हटाए
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 21 Sep 2020 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग और नगर पालिका ने एंठा नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन नगर पालिका ने मछली मंडी के पिछले हिस्से में 15 पक्के निर्माण ढहा दिए। मौके पर पहुंचीं एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार यूसुफ अली के समक्ष तीन दुकानदारों ने अपनी लीज होना बताया।

एसडीएम ने तीनों लोगों को दस्तावेजों समेत तहसील में बुलाया है। तहसीलदार अली ने कहा लॉकडाउन की वजह से काम रुका हुआ था। अतिक्रमणकारियों को कई बार पूर्व में स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। सोमवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बता दें वरिष्ठ अधिवक्ता कविंद्र सिंह कफालिया ने नगर के एंठा व मुख्य मार्गों, संपर्क मार्गों से अतिक्रमण हटाने की जनहित याचिका लगाई थी। उच्च न्यायालय ने नगर के अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी कर दिए। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत टनकपुर रोड मछली मंडी से की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें