ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसितारगंज में विभिन्न संगठनों के सहयोग से राहत

सितारगंज में विभिन्न संगठनों के सहयोग से राहत

सितारगंज में जरूरतमंदों को विभिन्न संगठनों के सहयोग से राहत मिल रही है। महाराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट की ओर से 1500 भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित किये गये। इसमें 500 पैकेट उकरौली के मजदूरों को वितरण...

सितारगंज में विभिन्न संगठनों के सहयोग से राहत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 01 Apr 2020 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सितारगंज में जरूरतमंदों को विभिन्न संगठनों के सहयोग से राहत मिल रही है। महाराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट की ओर से 1500 भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित किये गये। इसमें 500 पैकेट उकरौली के मजदूरों को वितरण के लिए तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी को सौंपे गये।

सिख सेवक जत्था रोजाना 1000 पैकेट भोजन वितरण कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता पवन बड़सीवाल समेत विभिन्न संगठनों के लोग भी जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री का वितरण कर रहे हैं। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में लंगर तैयार कर जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं। प्रशासन भी जरूरतमंदों को कच्चा राशन के पैकेट तैयार कर मुहैय्या करा रहा है। विधायक सौरभ बहुगुणा, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भी जरूरतमंदों तक राशन एवं जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें