ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुररिकार्ड बस्तों को सुरक्षित और मजबूती से रखने को करें इंतजाम

रिकार्ड बस्तों को सुरक्षित और मजबूती से रखने को करें इंतजाम

जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित सीलिंग जीआरके कक्ष,रिकार्ड रुम, ईआरके कक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी कक्ष/नजारत कक्ष का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा...

रिकार्ड बस्तों को सुरक्षित और मजबूती से रखने को करें इंतजाम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 20 Jan 2018 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित सीलिंग जीआरके कक्ष, रिकार्ड रूम, ईआरके कक्ष और प्रशासनिक अधिकारी कक्ष/नजारत कक्ष का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीलिंग जीआरके कक्ष में रिकार्ड बस्तों को सुरक्षित और मजबूती से रखे जाने के आदेश अधिकारियों को दिये। उन्होंने इसके बाद ईआरके कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एडीएम को निर्देश दिए कि जो अलमारियां/फर्नीचर आदि क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें हटाने और जो मरम्मत योग्य है उनको ठीक कर सुव्यवस्थित ढ़ंग से रखें। इसके बाद डीएम ने रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। यहां अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके जोशी, पीसी पुरोहित, मोहिनी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें