राजकुमार ठुकराल और भाई संजय दोनों करेंगे आज नामांकन
रुद्रपुर में भाजपा और कांग्रेस द्वारा मेयर प्रत्याशी की घोषणा के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के घर समर्थकों की भीड़ लग गई। ठुकराल ने कहा कि वह और उनके भाई संजय ठुकराल सोमवार को नामांकन कराएंगे।...
रुद्रपुर, संवाददाता। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की ओर से मेयर प्रत्याशी की घोषणा किए जाने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान समर्थकों ने उनसे आगे की रणनीति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समर्थकों के साथ राय-मशविरा भी किया। इसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने घोषणा की कि सोमवार को वह खुद और उनके भाई संजय ठुकराल भी नामांकन कराएंगे। उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान जनप्रतिनिधियों से परेशान है और वह चाहती है कि वह चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि वह खुद चुनाव लड़ेंगे या संजय ठुकराल चुनाव लड़ेंगे, यह समर्थकों से राय मशविरा कर तय किया जाएगा। उन्होंने सोमवार सुबह 11 बजे अपने समर्थकों से आवास पर आने का आह्वान किया है। वहीं ठुकराल के अगले कदम पर अब भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर टिकी हुई हैं। राजकुमार ठुकराल क्या खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे या उनके भाई यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं नामांकन कराए जाने के बाद दोनों भाई में से कोई एक चुनाव मैदान में टिका रहेगा या फिर राजनीतिक समीकरण फिर बदलेंगे, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।