ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरलालकुआं से सिडकुल-नानकमत्ता-खटीमा तक रेलवे लाइन को होगा सर्वे

लालकुआं से सिडकुल-नानकमत्ता-खटीमा तक रेलवे लाइन को होगा सर्वे

किच्छा-खटीमा नई रेल लाइन बिछाने के सम्बन्ध में जिलाधिकरी डॉ.नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस रेल लाइन को बिछाने के लिए वर्ष 2007...

लालकुआं से सिडकुल-नानकमत्ता-खटीमा तक रेलवे लाइन को होगा सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 18 Nov 2017 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

किच्छा-खटीमा नई रेल लाइन बिछाने के सम्बन्ध में जिलाधिकरी डॉ.नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस रेल लाइन को बिछाने के लिए वर्ष 2007 में सर्वे हुआ था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 से अब तक परिस्थितियां काफी बदली हैं, इसलिए नई परिस्थितियो को देखते हुए लालकुआं से सिडकुल-नानकमत्ता-खटीमा तक रेलवे लाइन डालने के लिए नये सिरे से सर्वे कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे में इस बात का ध्यान रखा जाए कि रेलवे ट्रैक के लिए अधिक से अधिक भूमि वन विभाग की और बंजर भूमि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि का इसके लिए चयन न किया जाए। जिलाधिकारी डॉ.खैरवाल ने कहा कि यह नई रेलवे लाइन सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस नई रेलवे लाइन के बनने से जहां लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी, वहीं सितारगंज सिडकुल के उद्योगपतियों को भी इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलवे सर्वे प्रारम्भ कर दे। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में उप जिलाधिकारी किच्छा, सितारगंज और खटीमा रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आ जाने के बाद उसे शासन को भेजा जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, रेलवे के एके सिंह, एसएलएओ एनएस नबियाल, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें