ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरक्वारंटाइन लोग रोज़े रख कर रहे इबादत

क्वारंटाइन लोग रोज़े रख कर रहे इबादत

पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गए लोग रोज़े रख इबादत कर रहे है। मालूम हो की कोरोना वायरस के चलते जिले और जिले की सीमा से संदिग्ध लोगों को पकड़ कर जिला प्रशासन ने पंतनगर में बने...

क्वारंटाइन लोग रोज़े रख कर रहे इबादत
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 30 Apr 2020 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गए लोग रोज़े रख इबादत कर रहे है। मालूम हो की कोरोना वायरस के चलते जिले और जिले की सीमा से संदिग्ध लोगों को पकड़ कर जिला प्रशासन ने पंतनगर में बने क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन कर रखा है। इस दौरान इस हफ्ते से रमज़ान का महीना भी शुरू हो चुका है। ऐसे में क्वारंटाइन किये गए रोज़ेदार रोजे रख सेंटर में ही इबादत करने में लगे हुए है और कोरोना वायरस के जल्द से जल्द खत्म होने की दुआ भी कर रहे है। यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेहरी और इफ्तार करते है। तथा सेहरी के समय एक दूसरे को उठाते भी है। वही प्रशासन ने भी इन लोगो के सेहरी और इफ्तार के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रखी है। पंतनगर क्वारंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी एसएस बिष्ट ने बताया कि पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटर में लगभग 40 रोज़ेदार है। जिनकी संख्या के हिसाब से रोज़ सेहरी और इफ्तार का प्रबंध किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें