ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसरकार के खिलाफ पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

अभिभावकों ने आंखों में पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावक निजी स्कूलों में शुल्क को लेकर सरकार से छूट की मांग कर रहे हैं लेकिन लम्बे समय से चल रहे आंदोलन में सुध नहीं लेने से नाराज...

सरकार के खिलाफ पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 01 Sep 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिभावकों ने आंखों में पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावक निजी स्कूलों में शुल्क को लेकर सरकार से छूट की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को अभिभावकों ने ग्राम बघौरा में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोटी फीस ली जा रही है। लम्बे समय से आंदोलन के बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अभिभावकों की सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। जबकि कोरोना संक्रमण के कारण अभिभावकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। आरोप लगाया कि निजी विद्यालय शिक्षण शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। शिक्षण शुल्क सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। बैठक में हर गांव में पहुंचकर अभिभावकों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। यहां ब्रजमोहन नेगी, विक्की गुप्ता, दलसिंगार, परमजीत सिंह पम्मा, कुलविन्दर कौर, रजविन्दर कौर, संदीप, प्रदीप कौर, जसकीरत कौर, रनदीप कौर, सुरेन्द्र कौर,कुलविन्दर कौर, रनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें