बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न पर भारतीय बजरंग दल का प्रदर्शन
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी और हिंदुओं की हत्या के खिलाफ भारतीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की...
बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु जी की गिरफ्तारी और हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हजारी लाल पेट्रोल पंप के सामने मार्ग पर बांग्लादेश के कट्टरपंथी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष सचिन बढला ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी को गिरफ्तार कर उनका उत्पीड़न भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भारत में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो मानवाधिकार आयोग सहित विश्व के कई देश उनके समर्थन में खड़े हो जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं और संतों पर अत्याचार के बाद भी कोई आवाज नहीं उठ रही है। भारतीय बजरंगदल ने भारत सरकार से मांग कि है कि वह बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करे और आर्मी एक्शन ले। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन, डॉ. पुष्पेंद्र कश्यप, सचिन बटला, शिवशंकर चावला, विक्रम सैनी, सुभाष वाधवा, मनोज रल्हन, पंकज शर्मा, सोनू मल्लाह, अमित ढींगरा, हिमेश सांवरिया, सागर कश्यप, राजकुमार नैय्यर, गोपाल सिंह, अजय रावत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।