Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtests Erupt in India Against Arrest of ISKCON Priest and Violence Against Hindus in Bangladesh

बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न पर भारतीय बजरंग दल का प्रदर्शन

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी और हिंदुओं की हत्या के खिलाफ भारतीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 29 Nov 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु जी की गिरफ्तारी और हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हजारी लाल पेट्रोल पंप के सामने मार्ग पर बांग्लादेश के कट्टरपंथी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष सचिन बढला ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी को गिरफ्तार कर उनका उत्पीड़न भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भारत में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो मानवाधिकार आयोग सहित विश्व के कई देश उनके समर्थन में खड़े हो जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं और संतों पर अत्याचार के बाद भी कोई आवाज नहीं उठ रही है। भारतीय बजरंगदल ने भारत सरकार से मांग कि है कि वह बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करे और आर्मी एक्शन ले। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन, डॉ. पुष्पेंद्र कश्यप, सचिन बटला, शिवशंकर चावला, विक्रम सैनी, सुभाष वाधवा, मनोज रल्हन, पंकज शर्मा, सोनू मल्लाह, अमित ढींगरा, हिमेश सांवरिया, सागर कश्यप, राजकुमार नैय्यर, गोपाल सिंह, अजय रावत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें