ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरचांदपुर प्राथमिक विद्यालय को अयंत्र विलय किये जाने से भड़के ग्रामीण व प्रबंध समिति

चांदपुर प्राथमिक विद्यालय को अयंत्र विलय किये जाने से भड़के ग्रामीण व प्रबंध समिति

खटीमा में चांदपुर प्राथमिक विद्यालय के विलयीकरण से नाराज ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन समिति पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन...

चांदपुर प्राथमिक विद्यालय को अयंत्र विलय किये जाने से भड़के ग्रामीण व प्रबंध समिति
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 18 Dec 2018 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रीति राणा के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। कहा कि चांदपुर में यह एकमात्र प्राथमकि विद्यालय है। यहां 13 बच्चे अध्ययनरत है। विद्यालय शिफ्ट करने पर बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होगी। कहा कि स्कूल को दूसरी जगह किया गया तो आंदोलन करेंगे। एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के जरिये शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।जिला पंचायत सदस्य नवीन जोशी, प्रदीप कुमार, चन्दू मुडेला, जय प्रकाश, प्रकाश ज्याला, रवि ज्याला, करणतोष सिंह, रिंकू देवी, मोले सिंह, पिंकी देवी, लतामंगेश देवी, धर्मेन्द्री देवी, संगीता राणा, विक्रम सिंह, सीमा देवी, रीना देवी, रंजू देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें