ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगंदगी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक का वेतन रोका

गंदगी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक का वेतन रोका

सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी से नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक का जून माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उपकोषाधिकारी केसी लोहनी ने बताया कि उन्हे आदेश...

गंदगी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 25 Jun 2019 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी से नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक का जून माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उपकोषाधिकारी केसी लोहनी ने बताया कि उन्हे आदेश की कापी मिल चुकी है। बीते 13 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रबंध समिति की बैठक थी। मुख्य विकास अधिकारी डा. मयूर दीक्षित बैठक से पहले ही सीएचसी पहुंच गये। यहां उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण दिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें शौचालयों में गंदगी का ढेर मिला जबकि अस्पताल परिसर में कूड़ा फैला पड़ा था। जरनल वार्डो में मरीजों के बेड की स्थिती अस्त व्यस्त मिली। यही नहीं कूड़ा का निस्तारण सही जगह पर नहीं हो रहा था। लापरवाही देख सीडीओ ने 16 जून को सीएमओ डा. शैलजा भट्ट को पत्र लिख कर चिकित्सा अधीक्षक एचसी त्रिपाठी का जून माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उपकोषाधिकारी केसी लोहनी ने बताया कि उन्हें चिकित्सा अधीक्षक का जून माह का वेतन रोके जाने का आदेश प्राप्त हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें