ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकाशीपुर-रुद्रपुर में प्रदूषण का स्तर चार गुना बढ़ा

काशीपुर-रुद्रपुर में प्रदूषण का स्तर चार गुना बढ़ा

रुद्रपुर और काशीपुर भी प्रदूषित हवा वाले शहरों में शामिल हो रहे हैं। दोनों शहरों में आरएसपीएम लेवल सामान्य से चार गुने से भी अधिक तक पहुंच गया है। सूचना का अधिकार के तहत ली गई जानकारी में इस बात का...

काशीपुर-रुद्रपुर में प्रदूषण का स्तर चार गुना बढ़ा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 22 Jan 2020 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर और काशीपुर भी प्रदूषित हवा वाले शहरों में शामिल हो रहे हैं। दोनों शहरों में आरएसपीएम लेवल सामान्य से चार गुने से भी अधिक तक पहुंच गया है। सूचना का अधिकार के तहत ली गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है। काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सूचना मांगी थी। इसके जवाब में पीसीबी के ने 2014 से 2017 तक अधिक प्रदूषण वाले महीनों अक्तूबर, नवम्बर और 2018 व 2019 के सभी महीनों के प्रदूषण लेवल की रिपोर्ट उपलब्ध करायी है।

काशीपुर का 366 तो रुद्रपुर का 364 रहा लेवल

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर 2019 में काशीपुर का आरएसपीएम 366 और रुद्रपुर का 364 रहा है। जबकि सरकारी अस्पताल पर मापे गए आरएसपीएम की अधिकतम सामान्य माप 75 होनी चाहिये। 2018 में नवंबर में सर्वाधिक आरएसपीएम रहा है। यह काशीपुर सरकारी अस्पताल पर 258 और रुद्रपुर में 234 मापा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें