क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने फैक्ट्री के उपकरणों की जांच की
रुद्रपुर में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने एएलपी ओवरसीज फैक्ट्री का निरीक्षण किया। छात्रों ने प्रदूषण के खिलाफ धरना दिया, जिसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अधिकारी ने फैक्ट्री...

रुद्रपुर, संवाददाता। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री का निरीक्षण किया और फैक्ट्री प्रबंधन को प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपकरणों की जांच भी की। रामपुर रोड स्थित एएलपी ओवरसीज फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं एसबीएस डिग्री कॉलेज के छात्रों और परिसर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इस पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस प्रकार का प्रदूषण कैंसर और श्वास संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। इस संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी काशीपुर को भी पत्र भेजा था। शिकायत पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी नरेश गोस्वामी शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित एएलपी ओवरसीज फैक्ट्री पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण उत्पन्न करने वाले उपकरणों और प्रक्रियाओं की जांच की और प्रदूषण नियत्रंण मानकों का निरीक्षण किया। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से कहा कि सभी आवश्यक उपकरण जैसे चिमनी, धूल कलेक्टर, गैस फिल्टर और जल उपचार संयंत्र सही तरीके से काम कर रहे हों। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नए उपायों को अपनाएं और आवश्यक कागजात और रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें। चेतावनी दी कि अगर प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।