पुलिस मुठभेड़ में गोमांस तस्करी के आरोपी को लगी गोली
पुलिस ने गौमांस तस्करी के आरोपी तस्लीम कुरैशी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मारी। आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से...
गौमांस तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की मंगलवार तड़के गौवंश मांस तस्करी के आरोपी से मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्करी के आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति गोमांस का अवैध धंधा कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध बाइक सवार कट्टे में बांध कर कुछ ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया। बाइक सवार धौरा डाम की दिशा में भाग निकला। सूचना पर कलकत्ता पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने बेरिकेडिंग लगाकर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इसपर आरोपी बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। पीछा कर रही पुलिस पर आरोपी ने 315 बोर के तमंचे से तीन फायर कर दिए। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड गोली चलाई। इसमें एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। इसी दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम तस्लीम कुरैशी उर्फ साबुनी पुत्र छोटे निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपी के कट्टे से 15.800 ग्राम गोमांस, एक 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस दो कारतूस के खोखे बरामद किए। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सीएसची पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीएचसी में चिकित्सकों ने तस्लीम को प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गोतस्करी की सूचना पर पुलिस ने कुरैशी मोहल्ले में छापेमारी की थी। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया। कलकत्ता पुलिस चौकी के निकट आरोपी ने पुलिस पर फायर किए। जबावी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी उत्तराखंड और यूपी के थानों में संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ की जा रही है।
-मणिकांत मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।