Police Seizes Smuggled Teak Wood in Bazpur Tractor Driver Arrested बाजपुर की बेरिया में सागौन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Seizes Smuggled Teak Wood in Bazpur Tractor Driver Arrested

बाजपुर की बेरिया में सागौन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

बाजपुर में पुलिस ने शनिवार शाम एक ट्रॉली से तस्करी कर लाए जा रहे सागौन की लकड़ी को पकड़ा। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल के रास्ते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 21 June 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर की बेरिया में सागौन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

बाजपुर, संवाददाता। शनिवार की देर शाम बेरिया चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा ने एक ट्रॉली में तस्करी कर ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी को पकड़ा। ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बेरिया चौकी ने बताया कि उन्हें देर शाम सूचना मिली कि जंगल के रास्ते से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही है। जिसमें गोबर के नीचे सागौन के गिल्टे छुपाकर रखे हैं। मुखबिर की सूचना से एक्टिव हुई बेरिया पुलिस ने बैरिकेडिंग ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। जब तिरपाल हटाकर देखा तो गोबर के नीचे सागौन के गिल्टे रखे थे। चालक को हिरासत में ले लिया और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

नरेश मेहरा ने बताया कि जंगलों से लकड़ी काटकर ये लोग यूपी में बेचने के लिए ले जाने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि चालक से पूछताछ चल रही है। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।