घर में घुसकर मारपीट के मामलें में मुकदमा
सितारगंज में तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। रामचरन ने पुलिस को बताया कि सोनू और मदन सक्सेना, तथा बादल ने उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला किया। आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 10 Sep 2025 05:56 PM

सितारगंज। घर में घुसकर मारपीट के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामचरन पुत्र मोजी राम निवासी पण्डरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को सोनू सक्सेना व मदन सक्सेना पुत्र रामभरोसे, बादल पुत्र मदन निवासी ग्राम पण्डरी ने उसके घर में घुसकर परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




