प्लाट बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
किच्छा में एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है कि उसने प्रेम सिंह से 40.5 लाख रुपये में प्लाट खरीदा था और 15 लाख रुपये की एडवांस चेक दी थी। लेकिन प्रेम ने रजिस्ट्री नहीं की और प्लाट किसी और के नाम कर...

किच्छा, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्लाट बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोपी पर केस दर्ज किया है। नरेन्द्र सिंह रौतेला पुत्र गिरधर प्रकाश सिंह रौतेला निवासी आबकारी रानीखेत ने सिविल जज के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने प्रेम सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी किशनपुर वार्ड 3 किच्छा हाल निवासी लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद से एक प्लाट चालीस लाख पचास हजार रूपये में खरीदा था और एडवांस में 15 लाख रुपये का चेक दिया था। आरोप है कि नरेंद्र ने कई बार प्रेम सिंह से शेष रकम लेकर रजिस्ट्री बैनामा करने के लिये कहा। लेकिन वह बहाने बनाकर टालता रहा। इस संबंध में नरेंद्र ने प्रेम को 21 अगस्त 2024 को नोटिस भी दिया। जिसके बाद में नरेंद्र को पता चला कि प्रेम ने प्लाट की रजिस्ट्री बीती 22 मई 2022 को नैना जोशी व त्रिलोक जोशी के नाम कर दी है। नरेंद्र ने प्रेम सिंह के पास जाकर एग्रीमेन्ट के मुताबिक रूपये हर्जे खर्च के रुपये लौटाने को कहा। तब प्रेम ने भरोसा दिया कि वह पूरी रकम या इसके एवज में अन्य भूमि नरेंद्र के नाम कर देगा। नरेंद्र के अपने रुपये मांगने पर प्रेम आग बबूला होकर गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये देने को मना कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।