मारपीट के आरोप में चार युगों पर केस दर्ज
किच्छा में, पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ एक युवक के साथ मारपीट और उसकी कार को क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जागरण के बाद लौटते समय आरोपियों ने युवक पर हमला किया और उसकी कार के...

किच्छा, संवाददाता कार को क्षतिग्रस्त कर युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार युवको के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पाल सिंह पुत्र बुधसेन निवासी ग्राम वीरू नगला किच्छा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार रात 10 बजे उसका लड़का अजय मौर्य अपने दोस्त अमित और विपिन गिरि पुत्र नत्थू गिरि निवासी ग्राम दोपहरिया के साथ दोपहरिया गांव के भमसेन पर माता रानी का जागरण देखने अमित की कार पर सवार होकर गया था। जागरण समाप्त होने के बाद वह अपने दोस्त वीरू कश्यप के घर चाय पीने गए। जब वह वापस आये तब कार के शीशे टूटे थे। अजय के विरोध जताने पर दोपहरिया गांव के किशन शूटर पुत्र पप्पू, योगेंद्र शूटर पुत्र शेर सिंह, अरुण कोली शूटर पुत्र जमुना प्रसाद, इस्मीत सिंह उर्फ मन्नी पुत्र अमरजीत सिंह मौके पर अवैध तमंचे लेकर आ गए। आरोपियों ने अजय को गालियां देते हुए कार को लाठी डंडो से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने अजय के ऊपर भी लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर वहां आप पड़ोसी इकट्ठे हो गए और उन्होंने अजय को बचाया। अजय को सीएससी में भर्ती कराया गया। पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।