पुलिस ने पकड़ी 15 पेटी बीयर व तीन पेटी अंग्रेजी शराब
आदर्श कालोनी पुलिस चौकी द्वारा बोलेरो चालक सहित 18 पेटी बीयर व तीन पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत वाहन को सीज कर दिया...

आदर्श कॉलोनी पुलिस ने बोलेरो चालक सहित 18 पेटी बीयर व तीन पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत वाहन को सीज कर दिया है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जयप्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ काशीपुर बाइपास पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान सामने से आती बुलेरो को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक पुलिस को देख गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर बुलेरो को रोक दिया और उसमें सवार तेजपाल सिंह आदर्श कालोनी को गिरफ्तार कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बुलेरो में रखी 18 पेटी बीयर व तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने गाड़ी सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब गल्ला मंडी में बेची जानी थी।
