ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान

दो भट‌टी, शराब बनाने वाले उपकरण व लाहन किया नष्ट सत्रहमील पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए रघुलिया, वनगवां के जंगल में दो शराब की भट्टी, शराब बनाने वाले उपकरण व 500 लीटर लाहन को...

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 22 May 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्रहमील पुलिस ने रघुलिया, वनगवां के जंगल में दो शराब की भट्टी, शराब बनाने वाले उपकरण व 500 लीटर लाहन को नष्ट किया। वहीं दो लोगों को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। सोमवार देर शाम सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने ग्राम रघुलिया वनगवां के जंगलों में रघुलिया खकरा नाले के पास अवैध कच्ची शराब की दो भट्टी व शराब बनाने के उपकरणों के साथ तैयार 500 लीटर लाहन को नष्ट किया। रघुलिया निवासी मंगल सिंह व मनजीत सिंह को 15 लीटर शराब के साथ दबोच लिया। वहीं पुलिस नौसर निवासी राम अवतार, गुड्डू साहनी, बलवंत सिंह के खिलाफ धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्रवाई की। यहां टीम में गोविन्द सिंह, संजय शर्मा, हरेन्द्र थापा, ललित वर्मा, मोहन, मुकेश वर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें