ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरनेपाल सीमा से लगी मेलाघाट बाजार के व्यापारियों को पुलिस ने किया जागरूक

नेपाल सीमा से लगी मेलाघाट बाजार के व्यापारियों को पुलिस ने किया जागरूक

झनकईया थाना प्रभारी ने नेपाल सीमा से लगे मेलाघाट बाजार के व्यापारियों को कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप से बचाव,सुरक्षा व रोकथाम के लिए व्यापारियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सीमा पर विशेष सतर्कता...

नेपाल सीमा से लगी मेलाघाट बाजार के व्यापारियों को पुलिस ने किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 27 Apr 2020 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

झनकईया थाना प्रभारी ने नेपाल सीमा से लगे मेलाघाट बाजार के व्यापारियों को कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप से बचाव,सुरक्षा व रोकथाम के लिए व्यापारियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जनपद का यह क्षेत्र नेपाल व यूपी की सीमा से लगा हुआ है इसलिए यहा पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चौकसी की जा रही है। उन्होंने व्यापारियों से शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, व्यवसायियों के अलावा दुकान में आने वाले उपभोक्ताओं से चेहरे पर मास्क लगाना सनिश्चित करने, बेवजह बाहर न घूमने वाले, बाहर से आने वालों पर नजर रखने और इनकी सूचना पुलिस को देने की अपील की। चौधरी ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इससे चल रही जंग में जीतने का मूल मंत्र है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन, डा.नागेन्द्र वर्मा, अरुण कुमार, पप्पू शर्मा, कन्हैयालाल,विट्टू सरकार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें