ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरलॉकडाउन में शराब बेचने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में शराब बेचने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में कच्ची शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए ट्रांजिटकैंप एवं आवास विकास पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70...

लॉकडाउन में शराब बेचने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 28 Apr 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में कच्ची शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए ट्रांजिटकैंप एवं आवास विकास पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लॉकडाउन उल्लंघन एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इस दौरान पुलिस ने कई जगह भट्टियां भी ध्वस्त की,लेकिन पुलिस को देख शराब माफिया फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान कच्ची शराब बिक्री की मिली रही शिकायतों के बाद ट्रांजिटकैंप-आवास विकास पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और जगह-जगह दबिश देकर जगतपुरा के रहने वाले सुखिवंदर सिंह उर्फ सूखा, गुरजाब सिंह, लखपत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं कई स्थानों पर दंबिश देकर भट्टियां ध्वस्त करते हुए लहन नदी में बहा दिया। ट्रांजिट कैंप प्रभारी विद्यादत जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कच्ची शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। वर्तमान में लॉकडाउन प्रभावी है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया। इससे पहले भी ट्रांजिट कैंप सहित जगतपुरा के संभावित इलाकों पर पुलिस लगातार दंबिश दे रही है। कच्ची शराब का धंधा पनपने नहीं दिया जाएंगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें