दस लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
किच्छा में पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
किच्छा, संवाददाता पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते गुरूवार को पुलिस बंडिया चौराहे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चीनी मिल आवासीय परिसर को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम अमरपाल पुत्र हेद सिंह निवासी चीनी मिल गेट के सामने बंडिया वार्ड 5 बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।