Police Arrest Drug Trafficker with 120 grams of Smack in Bisota Village ग्राम बिसोटा में डॉग स्क्वायड ने की संदिग्ध घरों की तलाशी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Drug Trafficker with 120 grams of Smack in Bisota Village

ग्राम बिसोटा में डॉग स्क्वायड ने की संदिग्ध घरों की तलाशी

गांव बिसोटा में पुलिस ने एक नशा तस्कर सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 120 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने रविवार को डॉग स्क्वायड के साथ संदिग्ध घरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 29 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम बिसोटा में डॉग स्क्वायड ने की संदिग्ध घरों की तलाशी

गांव बिसोटा में शनिवार रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। इसे लेकर रविवार को पुलिस और डॉग स्क्वायड ने क्षेत्र में सभी संदिग्ध घरों में तलाशी ली। शनिवार रात 9 बजे थाना नानकमत्ता बिसौटा गांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइस सवार गांव बिसौटा थाना नानकमत्ता निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को रुकने को कहा था, लेकिन आरोपी बाइक से भागने लगा। इस दौरान चालक नदी किनारे बाइक से उतारकर पुलिस की और फायरिंग कर नदी के रास्ते भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी से 120 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने गांव में नशा बेचने वाले कुछ लोगा का नाम लिया था। इसको लेकर रविवार को डॉग स्क्वायड की सहायता लेकर पुलिस ने ग्राम बिसोटा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में सभी संदिग्ध घरों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गांव में नशा बेचने वाले और नशा करने वालों को थाने लाकर उनसे पूछताछ भी की है। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।