ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरलोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर पुलिस व एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर पुलिस व एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव व होली पर्व पर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने को लेकर स्थानीय पुलिस व एसएसबी टीम ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। रविवार अपर पुलिस अधीक्षक...

लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर पुलिस व एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 17 Mar 2019 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव व होली को देखते हुए स्थानीय पुलिस व एसएसबी टीम ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। रविवार को एएसपी देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में थाना खटीमा, झनकईया, चकरपुर व नानकमत्ता की पुलिस टीम व एसएसबी के जवानों ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनावों में निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान भारी मात्रा में पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद थे। एएसपी पिंचा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए पुलिस टीम पूरी तरह तैयार है। यहां सीओ कमला बिष्ट, कोतवाल संजय पाठक, झनकईया एसओ जसविन्दर सिंह, नानकमत्ता एसओ नरेश पाल, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई अनिल चौहान, पंकज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पंत, कृष्ण कुमार, एसएसबी कमांडर रविन्द्र कुमार, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें