ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरआशा फैसिलिटेटर को 24 हजार हर महीने मानदेय भत्ता देय हो

आशा फैसिलिटेटर को 24 हजार हर महीने मानदेय भत्ता देय हो

आशा फैसिलिटेटर को 24 हजार मासिक मानदेय भत्ता देने, गर्मी और सर्दी में वर्दी देने समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने रविवार को गांधी पार्क में धरना- प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा...

आशा फैसिलिटेटर को 24 हजार हर महीने मानदेय भत्ता देय हो
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 07 Oct 2018 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आशा फैसिलिटेटर को 24 हजार मासिक मानदेय भत्ता देने, गर्मी और सर्दी में वर्दी देने समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने रविवार को गांधी पार्क में धरना- प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। आशा कार्यकत्री सुधा पाठक ने कहा कि वे रात-दिन कड़ी मेहनत करती है। बावजूद उनको मेहनताना नहीं मिल पाता। उन्होंने आशाओं का मानदेय बढ़ाने, समान कार्य दिवस का समान वेतन निर्धारित करने, प्रोसेस गाइड लाइन 2013-14 के तहत काम कराना बंद कराने, उम्र की बाध्यता हटाते हुए योग्यताधारी को एएनएम पद के लिए चयन भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने, ईपीएफ, ईएसआई सुविधा देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द उनकी मांग न मानी जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस अवसर पर सरिता गुप्ता, शिखा दास, कमला अधिकारी, लक्ष्मी गौड़, राजकली, सरीन बेगम, आशा देवी, सरोज यादव, बबीता चौधरी, अंजलि पांडेय, बसंती रावत, अनुपमा श्रीवास्तव, पूनम चंद्रा, ममता, कमला भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें