ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने से भड़के विभिन्न संगठन के लोग

गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने से भड़के विभिन्न संगठन के लोग

गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने से भड़के विभिन्न संगठनों के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया और शराब की दुकान हटाने को लेकर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से डीएम को मांग पत्र प्रेषित...

गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने से भड़के विभिन्न संगठन के लोग
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 23 Jul 2018 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने से नाराज विभिन्न संगठनों के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने शराब की दुकान हटाने को लेकर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से डीएम को मांग पत्र प्रेषित किया। सोमवार को व्यापार मंडल महामंत्री अमन अरोरा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने पीलीभीत रोड पर गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने के विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे से महज 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोलने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। यही नहीं आस-पास का माहौल भी खराब हो रहा है। शराब की दुकान खुलने से समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही शराब की दुकान हटाने को कहा। कहा कि दुकान को तत्काल नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां पंजाबी महासभा अध्यक्ष मनोज बाधवा, महामंत्री सुनील ग्रोवर, मुस्लिम यूथ वेलफेयर प्रदेश अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी, भाजपा नेता कामिल खॉं, अमरजीत सिंह, विजय गुप्ता, गुरदीप खिंडा, विकास अग्रवाल, हाफिज रहमान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें