Peaceful Completion of Three-Tier Panchayat Elections Counting Preparations Underway 31 को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPeaceful Completion of Three-Tier Panchayat Elections Counting Preparations Underway

31 को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन

खटीमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें बैरिकेडिंग और टेबल-कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है। 31 जुलाई को सुबह 8 बजे मतगणना होगी। कुल 76.58...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 26 July 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
31 को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन

खटीमा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक संपन्न होने के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया। मतगणना को लेकर मंडी परिसर में बैरिकेडिंग करने साथ मतगणना स्थल में टेबल व कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को विकासखण्ड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बाद देर रात तक मत पेटियों को मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच रखा गया है। 31 जुलाई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मण्डी परिसर में बने स्ट्रांग रूप के पास मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग करने के साथ टेबल व कुर्सी लगाने के कार्य शुरू हो गया।

मतगणना 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में विकासखंड में हुए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद ग्राम प्रधान, बीडीसी, वार्ड सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मतपेटियों में बंद हुए भाग्य का फैसला 31 जुलाई होगा। मतदान के बाद से प्रत्याशी व समर्थक भी जीत हार का गुणा, भाग लगाने में जुट गए हैं। बीते दिन हुए मतदान में विकासखंड में कुल 76.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड के 130327 मतदाताओं में से 99810 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 52771 महिलाओं व 47038 पुरुषों तथा एक अन्य ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रत्याशी व उसके समर्थक जीत हार का गुणा, भाग लगाने में जुटे हुए हैं। दुकानों व खोखे समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ग्राम प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत प्रत्याशियों के जीत हार को लेकर गुणा भाग कर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की बताने से नहीं चूक रहे हैं। फिलहाल 31 जुलाई को मतगणना होने के बाद ही पता चल सकेगा कि जीत का ताज किसके नाम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।