ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबालिका दिवस पर स्वास्तिक में पीसीपीएनडीटी एक्ट की कार्यशाला

बालिका दिवस पर स्वास्तिक में पीसीपीएनडीटी एक्ट की कार्यशाला

स्वास्तिक स्कूल में कन्या भ्रूण हत्या पर जागरूकता और रोकने के उपाय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया...

बालिका दिवस पर स्वास्तिक में पीसीपीएनडीटी एक्ट की कार्यशाला
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 24 Jan 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्तिक स्कूल में कन्या भ्रूण हत्या पर जागरूकता और रोकने के उपाय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को स्वास्तिक स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में कार्यशाला का शुभारंभ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर की प्रभारी मंजू पांडेय, नागरिक अस्पताल की एलएमओ डॉक्टर पूनम आर्य, स्वास्तिक अस्पताल के डॉक्टर विवेक अग्रवाल व शिप्रा अग्रवाल ,स्वास्तिक अस्पताल के डायरेक्टर विनोद मलिक, प्रशासक अंजनी विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी मंजू पांडेय ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने को बने कानूनों के बारे में बताया। डॉक्टर पूनम ने सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने भ्रूण हत्या पर एक लघु नाटक और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें